Edited By Harman, Updated: 26 Mar, 2025 03:53 PM

बिहार में मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलकोरा वार्ड संख्या 11 निवासी मणिकांत कुमार अपने स्कूल उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर जा रहा था। इसी दौरान...
Madhepura Crime News: बिहार में मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया।
स्कूल जाने के दौरान मारी गोली
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलकोरा वार्ड संख्या 11 निवासी मणिकांत कुमार अपने स्कूल उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर जा रहा था। इसी दौरान श्याम दरगाह के समीप अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल शिक्षक को इलाज के लिए ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भी शिक्षक की भीर देखते हुए उसे इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस),पटना रेफर कर दिया गया है।
उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सघन अभियान चल रहा है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।