Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 04:52 PM
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल गंगाजल उच्च विद्यालय के समीप रोक कर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया। सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंककर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज...
Chhapra Crime: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक बैंककर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पटना शाखा से काम खत्म कर बैंककर्मी रविरंजन मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था।
ग्रामीण इकट्ठा होते ही भाग निकले अपराधी
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल गंगाजल उच्च विद्यालय के समीप रोक कर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया। सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंककर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर जब-तक वहां ग्रामीण इकट्ठा होते अपराधी मोटरसाइकिल से भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। पुलिस घायल बैंककर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।