Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2024 03:57 PM
#Chacharipul #Begusarai #Bihar #MakhwaVillage #BiharPolitics #NitishKumar
देश को आजाद हुए कई दशक बीत गए अबतक देश और राज्य में न जाने कितनी सरकारें बदल चुकी है हर क्षेत्र में कितने बदलाव आ चुके है हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यानी सबकुछ...
बेगूसराय: देश को आजाद हुए कई दशक बीत गए अबतक देश और राज्य में न जाने कितनी सरकारें बदल चुकी है हर क्षेत्र में कितने बदलाव आ चुके है हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यानी सबकुछ बदला, लेकिन बेगूसराय जिले के 7 हज़ार से ज्यादा आबादी वाले गांव मखवा के लोगों को चचरी पुल से मुक्ति नही मिल सकी है। इस गांव में रहने वाले लोग चचरी पुल के सहारे नदी पार करने को विवश हैं। श्रमदान और ग्रामीण सहयोग के बलबूते गांव के लोग पिछले 85 वर्षो से हर साल बलान नदी पर चचरी पुल बनाते हैं। इस इलाके से गुजरने वाले लोग यहां चचरी पुल के सहारे जीवन जी रहे...