बिहार में तालाब की खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा कि मजदूरों के उड़ गए होश, पुरातात्विक इतिहास जानने में जुटा प्रशासन

Edited By Khushi, Updated: 15 Feb, 2024 04:18 PM

during the excavation of a pond in bihar something was found

ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय ले लिया है कि उसी तालाब में भव्य सूर्य मंदिर बनाया जाएगा।

जमुई: बिहार के जमुई जिले में कुछ दिनों पहले तालाब से मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की दुर्लभ प्राचीन प्रतिमा निकली थी, जिसके बाद प्रतिमा को उठाकर तालाब स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में लाकर रख दिया गया। वहीं, अब वहां मंदिर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

दरअसल, ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय ले लिया है कि उसी तालाब में भव्य सूर्य मंदिर बनाया जाएगा। खुदाई में जो प्रतिमा मिली है उसे मंदिर में ही स्थापित किया जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन ने बांस-बल्लियों से उसी स्थान की बैरिकेडिंग कर दी है। प्रशासन पुरातात्विक इतिहास जानने की कोशिश में जुट गया है। प्रशासनिक अमला भी पिछले 6 दिन से गांव में डेरा डाले हुए है। डीएम राकेश कुमार के निर्देश पर फिर से एसडीओ अभय कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। तालाब का जायजा लेने के बाद जहां से प्रतिमा मिली है, उस जगह को जिला प्रशासन के द्वारा घेरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उस जगह का पुरातात्विक महत्व को लेकर एक रिपोर्ट जिला प्रशासन तैयार कर रहा है जिसे सरकार के संबधित विभाग को भेजा जएगा, जिससे वहां के इतिहास को जानने का काम आगे बढ़े।

उधर, ग्रामीण द्वारा सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर एक मंदिर निर्माण कमेटी बनाई जा रही है। सिकंदरा प्रखंड के सिझौड़ी पंचायत के प्रत्येक के प्रत्येक गांव से पांच-पांच सदस्य को सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर बनाए गई कमेटी में रखा गया है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धानुक ने बताया कि फरवरी माह के 21 या 22 फरवरी को भूमिपूजन का दिन तय किया गया है। वहीं गांव के जिस ठाकुरबाड़ी मंदिर में जहां भगवान सूर्य की प्रतिमा को रखा गया है वहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!