विभागीय सचिव की अध्यक्षता में सभी प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ व्यय की समीक्षा बैठक का आयोजन, दिए गए ये निर्देश

Edited By Mamta Yadav, Updated: 21 Jan, 2025 12:41 AM

expenditure review meeting organized with principals of gpi

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को सभी प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ व्यय की समीक्षा हेतु बैठक की गई। उल्लखेनीय है कि विभागीय व्यय की समीक्षा विभाग स्तर पर मुख्य सचिव द्वारा नियमित रूप से...

Patna News: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को सभी प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ व्यय की समीक्षा हेतु बैठक की गई। उल्लखेनीय है कि विभागीय व्यय की समीक्षा विभाग स्तर पर मुख्य सचिव द्वारा नियमित रूप से की जाती है, जिसमें व्यय बढ़ाने का निर्देश प्राप्त होता है। बैठक में सभी प्राचार्य को आवंटित राशि का शत प्रतिशत व्यय, 15 फरवरी तक करने का निर्देश दिया गया।

कतिपय प्राचार्य द्वारा अतिरिक्त आंवटन की मांग रखी गई, जिसकी समीक्षा करने हेतु सचिव द्वारा योजना एवं बजट शाखा को निर्देशित किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन प्राचार्यों की व्यय प्रतिशत 50 से अधिक है उन्हें ही अतिरिक्त आवंटन दिया जायेगा। सचिव द्वारा सभी प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि वे अपनी संस्थान अंतर्गत यथाशीघ्र 750/1000 क्षमता (आवश्यकतानुसार) आडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। साथ हीं संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से आवश्यक समन्वय स्थापित कर अपने संस्थान में "प्लेग्राउंड" मनरेगा योजना के तहत बनवाना सुनिश्चित करेंगे।

विभागीय पत्र से सभी प्राचार्य को "ओपन जिम" बनवाने का निर्देश संसूचित है। बैठक में इस निर्देश को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया। माह दिसम्बर में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में "हेल्थ सब सेंटर" बनाने का आदेश संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को दिया गया था। इस संदर्भ में सचिव द्वारा, उपस्थित सभी प्राचार्य को अपने संस्थान में "हेल्थ सब सेंटर" के लिए जगह चिन्हित करने एवं संबंधित जिले के सिविल सर्जन से आवश्यक समन्वय स्थापित कर "हेल्थ सब सेन्टर" खुलवाने एवं तद्नुसार विभाग को संसूचित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में सचिव द्वारा प्राचार्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!