‘धान अधिप्राप्ति में लाएं तेजी..’, मंत्री प्रेम कुमार ने विभागीय समीक्षा में दिये सख्त निर्देश

Edited By Geeta, Updated: 09 Jan, 2025 08:17 PM

cooperative minister dr prem kumar paddy procurement

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने विभागीय समीक्षा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति में तेजी जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति का अभी तक मात्र 31% लक्ष्य ही प्राप्त हो सका है।

Paddy Procurement: बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने विभागीय समीक्षा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति में तेजी जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति का अभी तक मात्र 31% लक्ष्य ही प्राप्त हो सका है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम कर धान अधिप्राप्ति के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया।

 

ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

मंत्री प्रेम कुमार ने धान अधिप्राप्ति के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी प्रतिदिन फोन के माध्यम से कुछ किसानों से बात कर उन्हें धान अधिप्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करेंगे। प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी करेंगे। प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी किसानों के बीच भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान सरकार द्वारा निर्धारित धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें। माननीय मंत्री ने किसानों के खाते में उनके धान विक्रय की राशि को हर हाल में 48 घंटे के अन्दर भुगतान का भी निर्देश दिया।

 

लाभार्थियों को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश

मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने इस योजना के सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया। मंत्री ने आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 17 जनवरी, 2025 तक ज्यादा से ज्यादा पैक्सों को इस योजना में ऑनलाईन आवेदन करते हुए प्रोत्साहित करें ताकि पैक्सों के चयन में स्वस्थ प्रतियोगिता के आधार पर अच्छे पैक्सों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। समीक्षा के क्रम में मंत्री ने समितियों के अंकेक्षण की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने यह भी निदेश दिया कि जिस भी सहकारी समितियों के नियम, प्रावधान इत्यादि में परिवर्तन की आवश्यकता है उन्हें एक समिति के माध्यम से अवलोकन करा कर, जल्द से जल्द परिवर्तन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाय ताकि इस पर अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके। पैक्स प्रबंधको के कार्यकलापों की समीक्षा हेतु भी एक समिति के गठन का निर्देश दिया ताकि भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप उनकी जवाबदेही निर्धारित की जा सके। मंत्री ने पैक्सों को बहुद्देश्यीय बनाने हेतु भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा-सी॰एस॰सी॰ सेंटर, जन औषधि केन्द्र, किसान समृद्धि केन्द्र इत्यादि के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

'बहुउद्देश्यीय पैक्स ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन'

मंत्री ने सहकारिता विभाग द्वारा जो अधिसंरचना संबंधी कार्य कराये जा रहें है जैसे सहकार भवन, गोदाम निर्माण इत्यादि के सतत् अनुश्रवण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि इसका निर्माण निर्धारित समयावधि पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय पैक्स ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है। मंत्री ने अपने तमिलनाडु यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए तमिलनाडु के समितियों के तर्ज पर यहाँ के समितियों में उत्पादों के विपणन की सुविधाओं में और वृद्धि लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बिहार में मार्केटिंग फेडरेशन, मत्स्यजीवी संघ एवं शहद प्रसंस्करण संघ को ज्यादा से प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं इस समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक, सहयोग समितियाँ, इनायत खान, समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक इस समीक्षा बैठक में जुड़े।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!