Edited By Harman, Updated: 26 Mar, 2025 09:58 AM

Surabhi Raj Murder Case: बिहार में पटना जिले के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में एशिया अस्पताल की डायरेक्टर और चिकित्सक डॉक्टर सुरभि राज की हत्या मामले में पुलिस ने चिकित्सक के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Surabhi Raj Murder Case: बिहार में पटना जिले के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में एशिया अस्पताल की डायरेक्टर और चिकित्सक डॉक्टर सुरभि राज की हत्या मामले में पुलिस ने चिकित्सक के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पति एवं महिला सहकर्मी सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलावार को प्रेस वार्ता में बताया कि 22 मार्च को अगमकुआं थानांतर्गत स्थित एक निजी अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की गोली लगने से मृत्यु हो जाने की सूचना प्रतिवेदित हुई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए इसके सफल उद्द्भेदन के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने तकनीकी एवंमानवीय अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड का उद्द्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त मृतक महिला के पति एवं महिला सहकर्मी सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
प्रेम प्रसंग में पति राकेश रौशन ने ही करवाया पत्नी सुरभि राज का मर्डर
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चिकित्सक के पति और अस्पताल के मालिक राकेश रौशन,अलका कुमारी,रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार, अनिल कुमार और मसूद आलम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी लोग अस्पताल के कर्मचारी हैं। प्रथम द्दष्टया राकेश रौशन और अलका कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है।घटनास्थल से एक लैपटॉप,15 सिम कार्ड ,मृतक महिला का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।