Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Mar, 2025 04:47 PM

Bhojpur Crime News: बिहार में भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में रविवार को दूध खरीदने को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में दो लोगों की हत्या (Murder of Two People) कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेमरा गांव में दूध खरीदने को लेकर दो पक्षों...
Bhojpur Crime News: बिहार में भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में रविवार को दूध खरीदने को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में दो लोगों की हत्या (Murder of Two People) कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेमरा गांव में दूध खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने धर्मेन्द्र राय (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने बरक सिंह (25) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, 10 कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एक लीटर दूध के लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां बरसी।