Edited By Harman, Updated: 09 Aug, 2025 02:33 PM

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के उनपर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा पत्नी के नाम पर फ्लैट खरीदने के लिए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) नेता डॉ. दिलीप जायसवाल से जो पैसा ऋण के रूप में लिया गया...
Bihar Politics: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के उनपर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा पत्नी के नाम पर फ्लैट खरीदने के लिए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) नेता डॉ. दिलीप जायसवाल से जो पैसा ऋण के रूप में लिया गया था, उसे करीब पांच साल पहले वापस कर दिया गया है।
"प्रशांत किशोर के सभी आरोप निराधार"
स्वास्थ्य मंत्री पाण्डेय ने कहा कि जो राशि दिलीप जायसवाल से ऋण के रूप में चेक से ली गई थी, उस राशि को वापस भी चेक से ही किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके उपर जो भी आरोप लगाए गये हैं, वह सब निराधार हैं।
मंगल पांडेय ने कहा कि किशोर ने एक कॉलेज के विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर जो आरोप लगाये है उसके विषय में स्वास्थ्य विभाग का कोई रोल नहीं होता है। मंगल पाण्डेय ने एंबुलेंस खरीद में हेराफेरी के आरोपों को लेकर कहा कि इसके लिए एक तय प्रक्रिया है। इसकी निविदा होती है, निविदा में संबंधित पक्ष अपनी निविदा देते है। उसके निष्पादन की भी एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि निष्पादन प्रक्रिया से जो पक्ष सहमत नहीं होता है, उसे न्यायालय जाने की छूट है। उन्होंने कहा कि एबुलेंस मामले में भी लोग न्यायालय गए हैं। यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। विभाग से जानकारी ली गई है जिसमें बताया गया कि अभी तक इस मामले में कोई भी भुगतान नहीं हुआ है।
जानें प्रशांत किशोर ने क्या आरोप लगाए?
प्रशांत किशोर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर सीधा हमला किया था और उन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ मिलकर एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। मंगल पांडे भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। किशोर ने आरोप लगाया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 28 लाख रुपये प्रति एम्बुलेंस की कीमत पर ‘1,200 एम्बुलेंस' का ऑर्डर दिया था, जो ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों द्वारा दी जा रही कीमत से लगभग दोगुना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान, पांडे ने अपनी पत्नी के नाम पर दिल्ली में एक फ्लैट खरीदा था और जायसवाल ने इस लेन-देन में उनकी मदद की थी। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है।