"लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है NDA", बिहार में बोले राजनाथ नाथ

Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2024 05:37 PM

nda is on the way to achieve the target of more than 400 seats  rajnath nath

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘सूरत से भाजपा के विजय का श्री गणेश हो चुका है।'' उनका इशारा भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की ओर था, क्योंकि अधिकतर उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट गए थे और बाकी के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए...

छपरा: रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि सूरत और इंदौर का घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि भाजपा नीत राजग लोकसभा में 400 से अधिक सीट के अपने लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद आयोजित की गई एक रैली में यह टिप्पणी की।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘सूरत से भाजपा के विजय का श्री गणेश हो चुका है।'' उनका इशारा भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की ओर था, क्योंकि अधिकतर उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट गए थे और बाकी के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। सिंह ने कहा, ‘‘इंदौर में, कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा का समर्थन किया है ।'' उन्होंने कहा, ‘‘ सारे देश का जो माहौल दिख रहा है, उससे हमें लगता है कि हमलोगों ने जो 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे प्राप्त करने में हम पूरी तरह से कामयाब होंगे। मेरा पक्का विश्वास है ।'' 

PunjabKesari

सैम पित्रोदा का नाम लिए बिना पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘विदेश में रहने वाले एक कांग्रेस नेता ने विरासत कर की वकालत की है जिसके कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आधी से अधिक संपत्ति छीन ली जाएगी। इस तरह के कदम से ऐसा माहौल बन सकता है जिससे निवेश पर असर पड़ेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी ने यह कहकर भ्रष्टाचार पर अपनी लाचारी दिखाई कि सरकार द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था। लेकिन जब भी भाजपा सत्ता में रही है, चाहे वह वाजपेयी का समय हो या मोदी का, किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।'' 

PunjabKesari

सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप सभी का समर्थन प्राप्त होगा और सारे विपक्षी दलों को हमारे रूडी जी हवा में उड़ा देंगे।'' तीसरी बार अपनी इस सीट बरकरार रखने की कोशिश में जुटे रूडी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य इसबार चुनौती मिल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!