शराब तस्करों का नया कारनामा, पिकअप में 'गुप्त तहखाना' बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने की जब्त

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2024 12:15 PM

new exploit of liquor smugglers

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर ले जाई जा रही 80...

बक्सर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर ले जाई जा रही 80 कार्टून में लगभग 650 लीटर शराब बरामद की है। साथ में तीन शराब तस्करों को पकड़ा गया है।

PunjabKesari

पिकअप वैन के नीचे तहखाना बनाकर शातिर कर रहे थे शराब तस्करी
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना का है। बताया जा रहा है कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर डुमरांव में सप्लाई होने जा रही है। इसी सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने उत्तरप्रदेश की सीमा से आ रहे 2 अलग-अलग पिकअप को रोक कर तलाशी ली तो वाहन पहले खाली दिखाई दिया, लेकिन संदेह के आधार पर जब अंदर जाकर देखा गया तो गुप्त तहखाने में शराब के टेट्रा पैक रखे हुए दिखाई दिए। तहखाने में 80 कार्टून में लगभग 650 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए तक आंकी जा रही हैं। साथ में दो चालक समेत तीन लोगों को पकड़ा गया।

PunjabKesari

650 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
इस पूरे मामले को लेकर बक्सर डीएसपी ने बताया कि नगर थाना की पुलिस बॉडर पर रूटिंग जांच में जुटी थी। इसी दौरान दो खाली पिकप देख कर सन्देह के आधार पर जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। करीब साढ़े छह सौ लीटर अंग्रेजी शराब होने का अनुमान है। बहरहाल, बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार उत्तर प्रदेश के सीमा से शराब तस्कर नई-नई तरकीबों को अपनाते हुए शराब तस्करी कर रहे हैं। हालांकि 2 पिकअप में जिस तरह से तहखाना बना हुआ था, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात पात।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!