Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 03:57 PM

Supaul News: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा -फारबिसगंज रेल खंड के सुपौल रेलवे स्टेशन के समीप आज एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबीयाही गांव निवासी राजकुमार साह (65)...
Supaul News: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा -फारबिसगंज रेल खंड के सुपौल रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबीयाही गांव निवासी राजकुमार साह (65) सुपौल स्टेशन के समीप रेल पटरी पार कर रहा था। इस बीच सहरसा से फारबिसगंज जा रही ट्रेन संख्या 75206 डाउन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।