Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 01:42 PM

Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में एक 25 वर्षीय युवक की उसके ससुर ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या (Darbhanga DMCH Murder) कर दी। यह घटना "ऑनर किलिंग" के एक संदिग्ध मामले में हुई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी...
Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में एक 25 वर्षीय युवक की उसके ससुर ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या (Darbhanga DMCH Murder) कर दी। यह घटना "ऑनर किलिंग" के एक संदिग्ध मामले में हुई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, डीएमसीएच के नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार (25) की मंगलवार शाम उसके ससुर प्रेमशंकर झा ने बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद, राहुल के सहपाठियों ने प्रेमशंकर झा को पकड़ लिया और उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि बाद में उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पटना के एक अस्पताल में भेज दिया गया। सुपौल निवासी राहुल की शादी अप्रैल में झा की बेटी तन्नू प्रिया से हुई थी, जो डीएमसीएच में ही पढ़ती है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम शंकर झा अपनी बेटी के अंतरजातीय शादी (इंटरकास्ट मैरिज) से नाराज चल रहा था। यही हत्या का कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद, नर्सिंग छात्रों ने विरोध स्वरूप अस्पताल के आपातकालीन कक्ष का मुख्य द्वार बंद कर दिया, जिससे चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं। पुलिस ने कहा कि उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए "हल्का बल" प्रयोग किया। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है।