Edited By Harman, Updated: 04 Apr, 2025 03:18 PM

बिहार में पटना के मरीन ड्राइव के समीप बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल यहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Patna crime News: बिहार में पटना के मरीन ड्राइव के समीप बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल यहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बदमाशों ने पीछे से सिर पर मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत मरीन ड्राइव के समीप का है। मृत युवक की पहचान शाहनवाज के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहनवाज अपनी स्कूटी पर सवार होकर जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। मौके पर ही शहनवाज की मौत हो गई। वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।