Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2025 11:21 AM

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति का तीन हिस्सा होना चाहिए, उसमें एक...
पटनाः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति का तीन हिस्सा होना चाहिए, उसमें एक हिस्सा हमें मिलना चाहिए।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, रामविलास पासवान की पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि दूसरी शादी रीना शर्मा से हुई। अब राजकुमारी देवी ने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया।
इस मामले में राजकुमारी देवी ने संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं और हम एक शब्द नहीं बोले। अब हम संपत्ति का बंटवारा चाहते हैं। मेरा जितना हक है वह मुझे दे दें।