रामविलास पासवान की संपत्ति का होगा बंटवारा! चिराग की बड़ी मां ने कर दी ये मांग, बोलीं- एक हिस्सा हमें मिलना चाहिए

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2025 11:21 AM

chirag s elder mother wants to divide the property of ram vilas paswan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति का तीन हिस्सा होना चाहिए, उसमें एक...

पटनाः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति का तीन हिस्सा होना चाहिए, उसमें एक हिस्सा हमें मिलना चाहिए। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल,  रामविलास पासवान की पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि दूसरी शादी रीना शर्मा से हुई। अब राजकुमारी देवी ने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया। 

इस मामले में राजकुमारी देवी ने संपत्ति के बंटवारे की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं और हम एक शब्द नहीं बोले।  अब हम संपत्ति का बंटवारा चाहते हैं। मेरा जितना हक है वह मुझे दे दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!