Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Sep, 2024 01:21 PM
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक भारतीय सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले पर राजद नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से इस प्रकार की खबरें आ रही हैं। रोंगटे खड़े हो जाते हैं...
दिल्ली/पटना: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक भारतीय सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले पर राजद नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से इस प्रकार की खबरें आ रही हैं। रोंगटे खड़े हो जाते हैं जो जानकारी उन्होंने(पीड़िता) दी है।
'इस तरह की किसी भी घटना को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए'
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि इस तरह की किसी भी घटना को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए, कि भूवनेश्वर है तो यहां कलकत्ता वाला चश्मा नहीं लगेगा या लगेगा, यह नहीं होना चाहिए। इस पूरी गड़बड़ी को ऊपर से नीचे तक ठीक करना होगा। इस गंदगी को साफ करने के लिए सभी को काम करने की जरूरत है।
बता दें कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक कैप्टन और उसकी मंगेतर के साथ मारपीट की थी। आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने जेल से रिहा होने के बाद प्रताड़ना की जो आपबीती बताई है, वह हैरान कर देने वाली है। उसने पुलिस पर हाथ-पैर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है।