पटना में कल होगा स्टेट ओपन ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप, फाइनल के लिए करीब 115 खिलाड़ी चयनित

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jan, 2025 12:47 PM

second bihar state open e sports championship will be organized tomorrow

बिहार देश का पहला राज्य है जहां ई स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता आधिकारिक तौर पर कराई गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में ई स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।इस वर्ष बिहार के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए...

पटना: बिहार में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में द्वितीय बिहार स्टेट ओपन ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2023 में प्रथम बिहार स्टेट ओपन ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था, तथा 29 और 30 नवंबर 2024 को इन्टर स्कूल और इन्टर कॉलेज चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। 

छह हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन 
बिहार देश का पहला राज्य है जहां ई स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता आधिकारिक तौर पर कराई गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में ई स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष बिहार के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें से करीब 3500 खिलाड़ियों को योग्य पाया गया और ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 115 खिलाड़ी फाइनल में 22 जनवरी को खेलने के लिए चुने गए हैं। ई स्पोर्ट्स की दुनिया में ‘डायनामो' के नाम से प्रसिद्ध खिलाड़ी आदित्य सावंत इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि होंगे। 

विजेता टीम और खिलाड़ियों को पदक के साथ मिलेगा नकद पुरस्कार 
शंकरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छह खेल बीजीएएमआई, ई चेस, ई-फुटबॉल (मोबाइल),स्ट्रीट फाइटर, ईए स्पोर्ट्स एफसी 24 और रियल क्रिकेट 24 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विजेता टीम और खिलाड़ियों को पदक के साथ नकद पुरस्कार भी मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। टीम खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को क्रमश: एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपया तथा व्यक्तिगत विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 40 हजार, 20 हजार और 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि अपनी लोकप्रियता के कारण ई स्पोर्ट्स को ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को सरकार द्वारा बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर मेडल जीत कर खिलाड़ी बिहार और देश का नाम रोशन कर सकें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!