कृषि कानून वापस लेने का फैसला अन्नदाता का दिल जीतने वाला: सुशील मोदी

Edited By Nitika, Updated: 20 Nov, 2021 01:05 PM

statement of sushil modi

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तीन कृषि कानून को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले को अन्नदाता का दिल जीतने वाला बताया।

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तीन कृषि कानून को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले को अन्नदाता का दिल जीतने वाला बताया। साथ ही कहा कि विपक्ष को इसे जीत-हार के क्षुद्र नजरिया से नहीं देखना चाहिए।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के एक वर्ग की भावना का सम्मान करते हुए संसद से पारित कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर बड़प्पन दिखाया। यह गुरु परब पर सछ्वाव का प्रकाश फैलाने वाला ऐसा निर्णय है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी राजनीति से ऊपर उठता हुआ कद्दावर स्टेट्समैन सिद्ध करता है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पहल को किसी की जीत-हार के रूप में लेने की क्षुद्रता नहीं होनी चाहिए।

भाजपा सांसद ने आगे ट्वीट कर कहा, 'हालांकि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में थे, सरकार किसान प्रतिनिधियों से 11 चक्र में बातचीत कर इसमें और सुधार करने पर सहमत थी और उच्चतम न्यायालय ने इनके क्रियान्वयन को स्थगित भी कर दिया था, फिर भी इन कानूनों को एक झटके में वापस लेना राजनीतिक नफा-नुकसान, दलगत मान-अपमान और तर्क-वितर्क से ऊपर उठकर अन्नदाता का दिल जीतने वाला निष्कपट कदम है।' उन्होंने कहा कि अब आंदोलनकारियों को अपना हठ छोड़कर बिना शर्त धरना समाप्त कर घर लौटना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!