Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 02:36 PM
बिहार के शिवहर जिले में टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सुशील कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अपराधी सुशील एक...
शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सुशील कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अपराधी सुशील एक वर्ष से फरार चल रहा था। सुशील जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था।
सूत्रों ने बताया कि सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।