शिक्षक हत्याकांड की CBI जांच के लिए राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, बोले- राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 11:28 AM

pappu yadav met the governor for a cbi inquiry into the teacher murder case

बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गोपालगंज के शिक्षक अरविन्द यादव की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के लिए सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। यादव...

पटना: बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गोपालगंज के शिक्षक अरविन्द यादव की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के लिए सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

'राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे'
यादव ने राज्यपाल ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे हैं। इसमें कई राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हैं। गोपालगंज में शिक्षक अरविन्द यादव की हत्याकांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इसमें कई राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं। राज्यपाल से मिलकर पूरे घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश लॉ एंड ऑर्डर स्थिति बदतर है।

'अरविंद यादव की हत्या भी शूटर को पैसा देकर करवाया गया'
सांसद ने कहा, "गोपालगंज, सिवान, छपरा में खास पार्टी की ओर से लगातार राजनीतिक हत्याओं की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन-बालू और शराब को लेकर इस तरह की वारदात हो रही है। अरविंद यादव की हत्या भी शूटर को पैसा देकर करवाया गया है। हत्याकांड की जांच सीबीआई और विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जाएं। कल हमने गोपालगंज जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की है। पूरे जिले में दहशत का माहौल है।" यादव ने कहा कि बेतिया में अभी शराब पीकर पांच लोग मर गये। आखिरकार से ये शराब कौन बेच रहा है। प्रदेश में बड़े-बड़े शराब माफिया मंत्री और विधायक बन गए हैं। आर्थिक अपराध इकाई माफियाओं की संपत्ति जांच क्यों नहीं कर रही है। प्रतिदिन हत्या, लूट सहित कई अपराध हो रहे हैं। सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!