Edited By Harman, Updated: 17 Jan, 2025 09:39 AM
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को छोड़कर अब अरविंद केजरीवाल को अपना गुरू बनाया है। उन्होंने कहा जब राहुल की शिक्षा और शिष्यत्व से तेजस्वी को सफलता नहीं मिली तब अपना गुरु...
पटना: भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को छोड़कर अब अरविंद केजरीवाल को अपना गुरू बनाया है।
"भूसखोल विद्यार्थी बार-बार अपना गुरु बदलता है"
मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भूसखोल विद्यार्थी बार-बार अपना गुरु बदलता है और परीक्षा में फेल हो जाता है। तेजस्वी का भी वही हाल है, कल तक राहुल गांधी को गुरु मानते थे, लेकिन जब राहुल की शिक्षा और शिष्यत्व से तेजस्वी को सफलता नहीं मिली तब अपना गुरु बदल लिया।
"विपक्षी कुनबे में धोखेबाजी की सियासत शुरू हो गयी"
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने आगे कहा इस बार तेजस्वी ने जिन्हें अपना गुरु बनाया है, वह गुरु नहीं, गुरु घंटाल हैं। मिश्र ने कहा, विपक्षी कुनबे में धोखेबाजी की सियासत शुरू हो गयी है, नौसिखिया नेता अपने गुरु बदल रहे हैं। बिहार के नौंवीं फेल राजनेता तेजस्वी अपना गुरु बदल चुके हैं, वे अब राहुल को छोड़कर केजरीवाल के चेला बन गये हैं।
"शिक्षा हो या सियासत, पास करने के लिए मेहनत जरूरी"
प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा उन्हें लगता है कि गुरु बदल लेने से उन्हें सफलता मिल जाएगी और वे नौंवीं पास हो जाएंगे। लेकिन शिक्षा हो या सियासत, पास करने के लिए मेहनत जरूरी होती है। भूसखोल विद्यार्थी ही बार-बार अपना गुरु बदलता है। इसके बावजूद नतीजों में उसे बड़ा लड्डू ही हासिल होता है। तेजस्वी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ भी ऐसा ही होने वाला है,क्योंकि अब चिटिंग का जमाना गया। अब बैलेट बॉक्स से जिन्न नहीं निकलेगा। 2025 में राजद की करारी हार तय है।