Edited By Khushi, Updated: 08 Jan, 2025 06:44 PM
खेल महोत्सव और सांस्कृतिक उत्सव उमंग-25 का राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में उद्घाटन हुआ। 4 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 8 से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा
पटना: खेल महोत्सव और सांस्कृतिक उत्सव उमंग-25 का राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में उद्घाटन हुआ। 4 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 8 से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पटना प्रमंडल के सभी छह इंजीनियरिंग कॉलेज जीईसी बक्सर, बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एन०सी०ई० चण्डी, जीईसी भोजपुर। जीईसी कैमूर एवं एस०सी०ई० सासाराम के छात्र एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं।
इसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जैसे- क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, चेस, 100 मी० दौड़, 200 मी0 दौड़, शॉटपुट, जैवलिन, डिस्कस थ्रो आदि। यह महोत्सव प्रतिभा, खेल भावना और सांस्कृतिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मधुसूदन चक्रवर्ती, निदेशक, आईआईटी भुवनेश्वर, और विशिष्ट अतिथि के रूप में अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी, बक्सर उपस्थित रहे। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में मेहनत, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। पटना प्रमंडल के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ, उमंग-25 प्रतिभा और एकता का एक यादगार पल बनने का एक सुनहरा अवसर है, जो प्रतिभागियों और दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगा।