Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Jul, 2023 04:46 PM

बिहार के बेतिया जिले में सोमवार(17 जुलाई) को सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में सोमवार(17 जुलाई) को सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।

3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना बेतिया मनुआपुल नेशनल हाईवे स्थित निर्माणाधीन छावनी ओवरब्रिज के पास की है। मृतकों की पहचान सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया गांव निवासी नितेश कुमार (22), कालीबाग ओपी के समीर कुमार (22) और चनपटिया के चुहडी निवासी सपना संजय बेंजामिन (25) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम 8:15 बजे एक थार जीप अनियंत्रित हो गई और अलग-अलग बाइक से जा रहे 3 लोगों और 2 पैदल राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में महिला समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नशे में धुत था चालक
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों में सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया गांव निवासी कुंदन कुमार (19) और गुरवलिया बजरंग चौक निवासी सुखल साह (35) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 2 मृतक बाइक पर सवार थे। जबकि 1 मृतक और 2 घायल पैदल थे। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने थार जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था।