Edited By Harman, Updated: 04 Aug, 2025 12:20 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के शाहकुंड - सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में पांच कावंरियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के शाहकुंड - सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में पांच कावंरियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दु:खद है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि डीजे पिकअप वैन के बरसाती नदी में पलट जाने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु रविवार देर रात को सुल्तानगंज से जल लेकर बांका जिले के ज्येष्ठनाथ धाम मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में महंथ बाबा स्थान के पास सड़क पर हादसा घटित हुआ। मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के तहत सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराई जाएगी।