Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 12:56 PM
![woman shot dead in bettiah police reached the spot](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_05_537269534shot-ll.jpg)
बिहार के बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय महिला रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय महिला रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिजवाना, मुस्तफा गद्दी की पत्नी थीं। घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे की है। जब उसका पति शौचालय गया था और पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी। तभी पीछे से अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और आस पास के लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।