रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में बीच सड़क पर पलटा LPG गैस से भरा टैंकर, मौके पर मची अफरा-तफरी

Edited By Khushi, Updated: 10 Jan, 2025 12:09 PM

a tanker full of lpg gas overturned on the road in chuttupalu

मौत की घाटी के नाम से मशहूर रामगढ़ की चुट्टूपालु घाटी में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां एलपीजी गैस से लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

रामगढ़: मौत की घाटी के नाम से मशहूर रामगढ़ की चुट्टूपालु घाटी में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां एलपीजी गैस से लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस टैंकर पलटने से एनएच 33 का घाटी इलाका जाम हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस टैंकर पारादीप से काठमांडू जा रहा था। इस दौरान पीछे से रेलवे स्लैब लदे एक खुले ट्रेलर ने गैस टैंकर को साइड से जोरदार टक्कर मार दी जिससे एलपीजी गैस से लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस टैंकर पलटने से एनएच 33 का घाटी इलाका जाम हो गया। गनीमत रही कि एलपीजी गैस टैंकर से कोई गैस लीक नहीं हुई और किसी तरह का कोई हताहत भी नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर ब्रिगेड की गाड़ियां हाइड्रा और क्रेन की मदद से एलपीजी गैस से भरे टैंकर को उठाने में जुटी है।

मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घाटी क्षेत्र में एलपीजी गैस टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद क्रेन हाइड्रा और फायर ब्रिगेड को बुलाकर टैंकर को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण घाटी पूरी तरह से जाम हो गया है। किसी तरह वन वे को चालू किया जा रहा है। जल्द ही गैस टैंकर को उठाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!