Edited By Khushi, Updated: 06 Aug, 2025 05:24 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले तो डंडे से जमकर पीटा। इसके बाद उसकी गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी।
Palamu News: झारखंड के पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले तो डंडे से जमकर पीटा। इसके बाद उसकी गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां विपन भुईयां नामक व्यक्ति को शराब के नशे में देखकर उसकी पत्नी का उसके साथ झगड़ा हो गया। झगड़ा इस हद तक पहुंच गया कि गुस्साए विपन ने पहले तो पत्नी सुनीता को जमकर डंडे से पीटा और उसके बाद उसकी गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विपन को गिरफ्तार कर लिया।