Edited By Khushi, Updated: 06 Aug, 2025 05:28 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में एक नवविवाहित किशोरी को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में एक नवविवाहित किशोरी को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना तब सामने आई जब 31 जुलाई को उसके पति सरफराज खान का शव नवाजयपुर थाना क्षेत्र के पिपरहवा जंगल में मिला। पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि जांच के दौरान हत्या में आरोपी किशोरी की भूमिका सामने आई, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर रिमांड होम भेज दिया गया। नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजो गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने 22 जून को सरफराज खान से शादी की थी। हालांकि, दोनों अलग-अलग रह रहे थे। रमेशन ने बताया कि लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लातेहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दही गांव निवासी सरफराज खान की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंककर पत्तों से ढक दिया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने सरफराज खान को जंगल में बुलाया था। एसपी के अनुसार किशोरी ने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। वहीं, लड़की के प्रेमी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।