कांग्रेस के संपर्क में आते ही JMM तुष्टिकरण की राजनीति के जाल में पूरी तरह फंस चुकी: रघुवर दास

Edited By Khushi, Updated: 03 Apr, 2025 04:42 PM

as soon as jmm came in contact with congress

Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक प्रेस वार्ता कर रघुवर दास ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। लोकसभा में इस संशोधन विधेयक का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया और इस बिल के विरोध में मतदान किया।

Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक प्रेस वार्ता कर रघुवर दास ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। लोकसभा में इस संशोधन विधेयक का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया और इस बिल के विरोध में मतदान किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आदिवासी विरोधी चेहरा कल खुलकर सामने आ गया। वक्फ संशोधन बिल में किये गए कई संशोधनों में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। संशोधन बिल के कानून बनने के बाद आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूची 5 एवं अनुसूची 6 के तहत वक्फ सम्पति घोषित नहीं की जा सकेगी। इस संशोधन से आदिवासी समुदाय की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों का भी संरक्षण हो सकेगा।

रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस के सम्पर्क में आते ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तुष्टिकरण की राजनीति के जाल में पूरी तरह फंस चुकी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित राजनीतिक दल के रूप में पेश कर आदिवासियों को भ्रमित करता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने जब वक्फ (संशोधन) विधेयक में आदिवासियों के हितों और जमीन की रक्षा के प्रावधान किये तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोक सभा सांसदों ने इस बिल का विरोध करते हुए बिल के खिलाफ वोट किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासी हितों के खिलाफ जाने के झामुमो के इस कदम को झारखंड के आदिवासी समाज को देखना और समझना चाहिये। झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन को झारखंड आदिवासियों को इस बात का जवाब देना चाहिए की क्या वो चाहते है कि आदिवासी क्षेत्र की जमीन को वक्फ घोषित कर दिया जाए ? संविधान की 5वीं अनुसूची राष्ट्रपति द्वारा घोषित है, जिसके अंतर्गत आदिवासी की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित किया गया है।

रघुवर दास ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में कब्रिस्तानों मज़ार, मकबरा, मस्जिद एवं दरगाहों इत्यादि का निर्माण एवं विस्तार आदिवासियों की मूल संस्कृति के एकदम विपरीत है। अनुसूची क्षेत्र में वक्फ का सम्पत्ति का रहना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। आदिवासियों के लिए घोषित अनुसूचित क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की किसी भी प्रकार की संपत्ति से क्षेत्र की पहचान, संस्कृति और विरासत लगातार कमजोर होती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने वक़्फ़ (संशोधन) बिल में आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूची 5 एवं अनुसूची 6 के तहत वक्फ सम्पति घोषित नहीं जा सकने का प्रावधान कर झारखंड के आदिवासियों के हितों की रक्षा की है। झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा कर जमीन हड़प कर उसे वक्फ घोषित कर दिए जाने पर भी नया बिल रोक लगायेगा।

रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुस्लिम तुष्टिकरण की कोशिशों का ही परिणाम है रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा की शोभा यात्रा के दौरान घटी घटना जिसमें पाहन पर हमला किया गया। आदिवासी समाज जागे, हकीकत पहचाने नहीं तो झामुमो मुस्लिम समुदाय को खुश करने और तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों की पहचान, विरासत और संस्कृति ख़त्म कर देंगें। वही रघुवर दास ने कहा, मैं झारखंड की जनजाति समाज से अपील करता हूं कि जे.एम.एम., कांग्रेस के जितने भी एमपी हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार करें। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!