Edited By Khushi, Updated: 27 Jan, 2025 02:02 PM
झारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बोकारो: झारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग पर हरदियामो मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि आनंद करमाली नामक युवक कोदवाटांड से बाइक से हरदियामो साइट बस्ती मजदूर खोजने जा रहा था। वहीं तुलबुल के बिरसा भोलाडीह से सुरेश कुमार यादव उर्फ मुकेश अपनी डिस्कवर बाइक से अपने भतीजे को डीएवी स्कूल ललपनिया पहुंचाने जा रहा था।
इस दौरान हरदियामो मोड़ के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें आनंद करमाली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुरेश कुमार यादव को बोकारो बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।