Edited By Khushi, Updated: 20 Jan, 2025 11:47 AM
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में...
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के जिला मुख्यालय हजारीबाग से लगभग 45 किमी दूर विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर नारकी मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि बस हजारीबाग से बोकारो जिले के फुसरो जा रही थी। इस दौरान टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई लोग घायल हो गए और 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस से शवों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। सभी घायलों को गोमिया और विष्णुगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सिर्फ एक की पहचान हो सकी है, जो नरकी निवासी मंगर कुमार है। कहा जा रहा है कि बस पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।