Sarhul Festival Holiday: सरहुल महापर्व पर झारखंड में 2 दिनों का राजकीय अवकाश घोषित, CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By Harman, Updated: 01 Apr, 2025 01:48 PM

cm hemant soren announces two days holiday on sarhul in jharkhand

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सरहुल महा पावन पर्व अवसर पर राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंधी सीएम सोरेन ने अपने आधकारिक अकांउट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के...

Sarhul Festival Holiday: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सरहुल महापर्व पर राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंधी सीएम सोरेन ने अपने आधकारिक अकांउट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी।'' 

सीएम सोरेन ने आगे लिखा, ''आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड। ''

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा ''प्रकृति महापर्व सरहुल के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। प्रकृति का यह महापर्व सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

66/4

9.0

Gujarat Titans

Royal Challengers Bengaluru are 66 for 4 with 11.0 overs left

RR 7.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!