Edited By Khushi, Updated: 23 Mar, 2025 01:47 PM

Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना में घायल होने के उपरांत शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर धुर्वा स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर...
Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना में घायल होने के उपरांत शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर धुर्वा स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से ये ऑपरेशन दिन व दिन मजबूत हो रहा है। कहीं न कहीं ये नक्सलियों की हताशा को बताता है। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।