Edited By Khushi, Updated: 20 Jan, 2025 12:35 PM
झारखंड के मिहिजाम नगर परिषद के अंतर्गत नगर भवन, हंसीपहाड़ी के समीप पार्क का शिलान्यास झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया।
रांची: झारखंड के मिहिजाम नगर परिषद के अंतर्गत नगर भवन, हंसीपहाड़ी के समीप पार्क का शिलान्यास झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। मंत्री डॉ. अंसारी ने इस अवसर पर कहा, यह पार्क यहां के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस पार्क का लाभ उठाएं, यहां टहलें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि 'हेल्थ इज वेल्थ'।
मंत्री ने मिहिजाम की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यहां की जनता ने मुझ पर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताया है। इसी विश्वास के चलते हमारी सरकार लगातार तीसरी बार बनी है। हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक विकास कार्य करना है और इसी दिशा में मिहिजाम को विकास के नए आयामों तक ले जा रहे हैं। मिहिजाम में कई बड़ी योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही एक बड़े स्टेडियम का भी शिलान्यास होगा। यह सब आपकी साझेदारी और समर्थन के बिना संभव नहीं था।''
डॉ. अंसारी ने जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर मिहिजाम की जनता से अपील करते हुए कहा, मैं उन लोगों का भी काम कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया। मेरा उद्देश्य सबका विकास करना है। जब आप लोगों ने पेड़ लगाया है, तो आप इसका फल भी खाएंगे।