Edited By Khushi, Updated: 25 Aug, 2025 12:38 PM

दुमका: झारखंड में दुमका जिले की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में उनके छोटे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरवार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा...
दुमका: झारखंड में दुमका जिले की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में उनके छोटे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरवार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मनसा पूजा पर वृद्ध दम्पति का पुत्र अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। इस बीच कुछ रुपए के लेन देन को लेकर आवेश में आकर वृद्ध दम्पति की हत्या उसके दामाद ने कर दी।
खरवार ने बताया कि 20 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा में एक बंद घर में एक वयोवृद्ध नवगोपाल साहा (70) तथा उसकी पत्नी विभु साहा की (65) नृशंस हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र अजय साहा के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1), 3(5) के तहत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 119/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। खैरवार ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में इस घटना के उछ्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मद्देनजर विशेष जांच टीम का गठन किया गया और रांची से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम बुलायी गयी।
गठित टीम ने कांड का उछ्वेदन करते हुए इसमें संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त मृत वृद्ध दम्पति के छोटे दामाद पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र के दिगुली मालपाड़ा गांव निवासी सुबल साहा उर्फ भुलू साहा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुबल साहा ने पूछताछ के क्रम में रुपए के लेन- देन को लेकर ससुर द्वारा इनकार किए जाने पर दम्पति की हत्या की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर अभियुक्त का खून लगा टी शर्ट, मोबाईल फोन, नवगोपाल साहा का मोबाईल फोन, विभु साहा का जेवर बरामद किया गया है। गिरफ्तार सुबुल साहा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।