Edited By Khushi, Updated: 10 Jul, 2025 12:51 PM

Jharkhand News: राजस्थान के चूरू जिले में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना पर सीएम हेमंत ने दुख जताया है।
Jharkhand News: राजस्थान के चूरू जिले में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना पर सीएम हेमंत ने दुख जताया है।
सीएम हेमंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जांबाज पायलट्स को आज देश ने खोया दिया। मरांग बुरु शहीद जांबाजों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।"
बता दें कि यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ, जब चूरू के पास सेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। विमान में 2 पायलट मौजूद थे, जिनकी जान चली गई है। प्लेन का मलबा एक खेत में मिला, साथ ही मानव अंग भी बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, इसके बाद धुआं और आग की लपटें उठती देखीं।