Edited By Harman, Updated: 14 Aug, 2025 09:01 AM

झारखंड के हजारीबाग जिले में ग्रामीणों, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के अधिकारियों और प्रशासन के बीच झड़प के सिलसिले में 250 अज्ञात व्यक्तियों सहित 335 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में ग्रामीणों, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के अधिकारियों और प्रशासन के बीच झड़प के सिलसिले में 250 अज्ञात व्यक्तियों सहित 335 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
झड़प में 12 लोग घायल हुए थे
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक नई कोयला खनन परियोजना पर बैठक के दौरान असहमति के बाद हुई झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हो गए थे। बरकागांव के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार ने दर्ज कराई है। एसडीपीओ ने बताया, ‘‘घटना की जांच चल रही है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।''
अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक भूमि अधिग्रहण और मुआवजे जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी, क्योंकि एनटीपीसी बादाम में नई कोयला खनन परियोजना शुरू करने वाली है। ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया था कि बैठक का स्थान अंतिम समय में बदल दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है।