Edited By Khushi, Updated: 03 Aug, 2025 02:31 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास स्थित एक बिल्डिंग में आज यानी रविवार को भीषण आग लगने से 2 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं जबकि ऊपरी मंजिल पर स्थित मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास स्थित एक बिल्डिंग में आज यानी रविवार को भीषण आग लगने से 2 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं जबकि ऊपरी मंजिल पर स्थित मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
रांची के सहजानंद चौक के पास स्थित एक बिल्डिंग में स्थित 2 स्टेशनरी की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग रविवार तड़के करीब चार बजे लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी इमारत में आग फैल गई। ऊपरी इमारत में सो रहे लोगों ने आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक की जांच से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।