Edited By Khushi, Updated: 01 Dec, 2025 12:04 PM

IND vs SA ODI Match: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका बड़े टारगेट का पीछा करते हुए...
IND vs SA ODI Match: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 332 रन ही बना पाई और 49.2 ओवर में ऑल आउट हो गई।

विराट ने मैच में 120 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली
भारत पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा और यशस्वी जायसवाल के रूप में उसने अपना पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आखिरी वनडे मैच में दिखाए अपने जोरदार फॉर्म को यहां भी जारी रखते हुए दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित शर्मा 51 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 57 रन बनाने के बाद आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली का धमाल जारी रहा। रोहित के आउट होने के बाद भी विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आए। विराट ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 102 गेंदों में वो अपने वनडे करियर के 52वें शतक तक जा पहुंचे। वो दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का विश्व रिकॉर्ड काफी पहले तोड़ चुके हैं और अब उससे भी आगे निकलते जा रहे हैं। विराट ने मैच में 120 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 11 चौके शामिल रहे।

कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई
कुछ विकेट गिरने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केएल राहुल का बल्ला भी गरज उठा। राहुल ने 56 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी को अंजाम दिया, जिस दौरान उन्होंने 107.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 2 चौके लगाए। रविंद्र जडेजा ने उनका साथ देते हुए 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाते हुए 349 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने एक ही ओवर में मैथ्यू ब्रीट्जके और मार्को यानसन का विकेट लिया था। वो मोमेंट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में कुल 3 विकेट लिए। हर्षित ने रेयान रिकेल्टन और क्विंटन डिकॉक को एक ही ओवर में आउट कर दिया था। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर भारत-दक्षिण वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड (681 रन) तो बना ही दिया, लेकिन हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। दक्षिण अफ्रीका अब दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी वनडे मैच में 15 रन के अंदर 3 विकेट गंवाने के बावजूद 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल कर ली।