Edited By Khushi, Updated: 26 Mar, 2025 11:23 AM

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन आज यानी बुधवार को झारखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्ट फोन देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन्हें प्रतीकात्मक रूप से स्मार्ट फोन प्रदान करेंगे। हेमंत सोरेन हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फोन...
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन आज यानी बुधवार को झारखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्ट फोन देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन्हें प्रतीकात्मक रूप से स्मार्ट फोन प्रदान करेंगे। हेमंत सोरेन हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फोन वितरण की शुरुआत करेंगे।
योजना के तहत राज्य की सभी 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया जायेगा। स्मार्टफोन के जरिए आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर एप और समर एप का उपयोग कर सकेंगी। फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग के साथ साझा कर सकेंगी। साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी। पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और 0-6 वर्ष तक के बच्चों की पोषण स्थिति की निगरानी की जाएगी। सेविकाएं इस एप पर रोजाना आंकड़े दर्ज कर सकेंगी, जिससे कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी।
वहीं समर एप के जरिए गंभीर कुपोषित (SAM और MAM) बच्चों का पंजीकरण और आंकड़ों का डिजिटलीकरण किया जाएगा। महिला पर्यवेक्षिकाएं भी स्मार्टफोन के जरिए इन एप्स का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेवाओं की निगरानी अच्छे से कर सकेंगी। इससे उनकी कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी।