हेमंत सोरेन ने जेल में पढ़ने के लिए मंगाई किताबें, कल्पना सोरेन ने X पर किया ये पोस्ट

Edited By Khushi, Updated: 03 Mar, 2024 12:39 PM

hemant soren asked for books to read in jail kalpana soren

जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन से एक डिमांड की है।

Ranchi: जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन से एक डिमांड की है। दरअसल, कल्पना सोरेन ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि हेमंत जी ने पढ़ने के लिए किताबें मांगी हैं। कल उन्हें यह किताबें देने जाऊंगी। इससे पहले भी हेमंत जी ने झारखंड आंदोलन, मुंडारी, हो और कुड़ुख भाषा आदि से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए मंगाई थी।

कल्पना ने आगे लिखा है, हेमंत जी को किताबें पढ़ने का हमेशा से शौक रहा है। वह घर में भी किताबों को संजो कर रखते हैं। अन्य किताबों के साथ-साथ झारखंड और झारखंड आंदोलन से जुड़ी किताबें वह हमेशा विशेष रुचि लेकर पढ़ते रहे हैं। कल्पना ने लिखा है, राज्य की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने उनसे मिलने वाले सभी लोगों से ‘बुके नहीं बुक’ देने की अपील की थी। जिसके परिणामस्वरूप पिछले 4 वर्षों में उन्हें हजारों किताबें मिली। राज्य, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, यही हेमन्त जी का सपना रहा है। राज्य के हर पंचायत में आमजन के लिए लाइब्रेरी खोलने की उनकी इच्छा आज हमें कई जगह देखने को मिलती है। सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट पढ़ाई हो, बच्चों की छात्रवृत्ति में वृद्धि हो, गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद मिले- उनकी पढ़ाई न छूटे, वंचित समाज के युवा भी अपने सपनों को साकार करते हुए विदेश में शिक्षा ले सकें - हेमन्त जी का यही संकल्प रहा है।

कल्पना ने आगे लिखा है, भाजपा अपने कुचक्रों से उन्हें कुछ तो देर तो परेशान कर सकती है, पर एक झारखण्डी योद्धा की सोच और संकल्प को वह कैसे दबा पाएगी? राज्य में शिक्षा की जो क्रांति हेमन्त जी ने शुरू की है वह निरंतर आगे बढ़ रही है। झारखण्ड ने झुकना नहीं, सिर्फ आगे बढ़ना सीखा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!