Edited By Nitika, Updated: 22 Aug, 2023 01:27 PM
झारखंड की महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में एक बहु कौशल विकास केंद्र (एमएसडीसी) का उद्घाटन किया।
चाईबासा/जमशेदपुरः झारखंड की महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में एक बहु कौशल विकास केंद्र (एमएसडीसी) का उद्घाटन किया।
मांझी ने एमएसडीसी की स्थापना में टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) और जिला प्रशासन की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर टीएसएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ रॉय ने कहा, ‘‘एमएसडीसी चाईबासा युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों तक पहुंच को सक्षम बनाने में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जहां उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है।''
वहीं अधिकारी सौरभ रॉय ने कहा, ‘‘यह सुविधा और इसकी पाठ्यक्रम संरचना आने वाले समय में झारखंड राज्य में युवाओं को कौशल प्रदान करने की हमारी परिकल्पना में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए तैयार है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम जिला एवं राज्य-स्तरीय प्रशासनों का हम पर भरोसा करने और इसे संभव बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।''