Edited By Khushi, Updated: 27 Mar, 2025 06:08 PM

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में गिरते कानून व्यवस्था का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ते हुए कहा है कि झारखंड मे किस प्रकार से पुलिस व्यवस्था काम कर रही है इससे आप समझ सकते हैं।
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में गिरते कानून व्यवस्था का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ते हुए कहा है कि झारखंड मे किस प्रकार से पुलिस व्यवस्था काम कर रही है इससे आप समझ सकते हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां एक ही डीजीपी के हाथों इतने सारे विभाग हेमंत सोरेन ने आखिर क्यों दे रखा है और जब किसी एक व्यक्ति के पास इतने सारे विभाग होंगे, तो फिर पुलिसिया काम छोड़कर के बाकी कामों में ध्यान रहेगा और सर्वत्र चर्चा होती है कि आखिर क्यों इन्हें इतने सारे पद में बनाकर रखा गया है। इसकी चर्चा जगह-जगह पर होती है, लेकिन इसमें सच क्या है यह कहना मुश्किल है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यही नहीं राज्य में थाने को भी टारगेट फिक्स किया गया है कि उसे कितना रुपया जमा करना है प्रत्येक महीना जहां इस प्रकार टारगेट फिक्स रहेगा तो वहां थानेदार पैसे ही वसूलेगा अपराध पर नियंत्रण नहीं करेगा और अपराधियों को पकड़ेगा नहीं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां तक जानकारी मिलती है कि सरकार में बैठे हुए बड़े-बड़े अधिकारी अपराधियों से भी पैसे वसूलते हैं तो फिर अपराध कभी रुक नहीं सकता है, आप सभी जानना चाहते हैं कि कारण क्या है तो कारण यही है इसी कारण से प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। अब राज्य में आम लोग कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह सारी चीजों को देखना चाहिए। प्रॉपर काम हो सके, कानून व्यवस्था ठीक रहे और जब तक सरकार इन सारे व्यवस्थाओं को ठीक नहीं करेगी, वसूली नहीं बंद करेगी तो यह अपराध कभी रुकेगा नहीं।