धनबाद में फिर एक बार हुआ जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन, शिविर में पहुंच रहे ज्यादातर जमीन के मामले

Edited By Harman, Updated: 22 Jan, 2025 01:43 PM

public problem resolution camp was organized once again in dhanbad

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर आज झारखंड के सभी 24 जिलों में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित किया गया है। धनबाद में भी कुल छह स्थानों पर यह शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था अंतर्गत...

धनबाद: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर आज झारखंड के सभी 24 जिलों में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित किया गया है। धनबाद में भी कुल छह स्थानों पर यह शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था अंतर्गत सभी थाना के लिए कला भवन में लगाए गए शिविर में एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।

ज्यादातर जमीन के मामले
बता दें कि शिविर में ज्यादातर जमीन विवाद की समस्याओं के निपटारे के लिए फरियादियों ने आवेदन किया। कुछ फरियादी ऐसे भी मिले जोकि पिछले जन शिकायत समाधान शिविर में भी आवेदन कर चुके हैं और अबतक उनके मामले का निष्पादन नहीं होने पर पुनः इस बार शिविर में अपनी समस्या रखने पहुंचे थे।

"लोगों को शिविरों से फायदा मिल रहा"
शिविर के बारे में सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि लोगों को शिविर का फायदा मिल रहा है। पिछले शिविर से प्राप्त आवेदनो पर कार्रवाई चल रही है। कई मामलों के निष्पादन भी हुए है। उन्होंने कहा जमीन के मामले में कई कागजातों का रिकॉर्ड से मिलान कराया जाता है इसलिए जमीन मामलों के निष्पादन में थोड़ी विलम्ब हो सकती है।

कला भवन के अलावा अन्य पांच जगहों पर शिविर
कला भवन के अलावा अन्य पांच शिविरों में बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लिए शिविर कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला,सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी सेंटर जोरापोखर,  निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अंतर्गत थाना के लिए हरदेव धर्मशाला गोविंदपुर, डीएसपी हेडक्वार्टर 2 अंतर्गत सभी थाना के लिए टुंडी स्थित मॉडल स्कूल लथुरिया में शिविर लगाया गया है।

"शिकायत व्हाट्सएप नंबर तथा ईमेल आईडी पर भी सीधे दर्ज़ करा सकते"
जानकारी हो कि जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का भी गठन किया गया है। जिसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा। लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आईडी पर भी सीधे दर्ज़ करा सकते हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!