"झारखंड चुनाव से पहले जनता से किया हर वादा पूरा करेंगे", बोले कांग्रेस नेता- लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं

Edited By Harman, Updated: 23 Jan, 2025 09:10 AM

we will fulfill every promise made to the people said congress leader

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि झारखंड सरकार पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। मीर ने आगे कहा, “झारखंड में गठबंधन सरकार ईमानदारी से काम करेगी और हमने...

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि झारखंड सरकार पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। 

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी मीर ने संवाददाताओं से कहा, “झारखंड में गठबंधन सरकार ईमानदारी से काम करेगी और हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने महिलाओं को मईयां सम्मान योजना के तहत 1,000 रुपये के बजाय 2,500 रुपये की मासिक सहायता देने का वादा किया। सरकार बनते ही हमने इसे लागू कर दिया। यह योजना अब देश में एक ‘मॉडल' के रूप में देखी जा रही है।” 

मीर ने कहा, “पार्टी की ओर से दी गई कुछ गारंटी आगामी बजट में शामिल की जाएंगी, जबकि कुछ अन्य आने वाले दिनों में पूरी की जाएंगी। इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 2025 में अपने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है। पार्टी में सभी रिक्तियों-चाहे वे जिलों में हों, ब्लॉक में हों या मंडल में हों, उन्हें भरा जाएगा।”

बता दें कि मीर बृहस्पतिवार को देवघर में कांग्रेस के ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस सचिव और पार्टी के झारखंड मामलों के सह-प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद भी उनके साथ थे। झारखंड सरकार में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!