Sawan 2025: श्रावणी मेला के तीसरे दिन बासुकीनाथ धाम में 50 हजार शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

Edited By Khushi, Updated: 14 Jul, 2025 02:39 PM

sawan 2025 on the third day of shravani mela 50 thousand

दुमका: झारखंड में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की।

दुमका: झारखंड में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की। सावन शुरू होते ही पूरा इलाका गेरुआ वस्त्र धारी कांवर यात्रियों के बोल- बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है। बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की संध्या चार बजे तक सामान्य रूट लाइन से 41773, शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत 1550 एवं जलार्पण काउंटर से 1574 श्रद्धालु जलार्पण कर चुके हैं। इसके साथ ही कांवर यात्रियों की लम्बी कतार लगी हुई है।

बीते रविवार को यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से शीघ्र दर्शनम की सुविधा के रूप में चार लाख 65 हजार और अन्य स्रोतों से 4011 रुपये नकद राशि प्राप्त हुए। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह सुविधा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि बाबा बासुकीनाथ धाम में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा और समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन ने एक नई व्यवस्था लागू की है। श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बने टेंट सिटी, आवासन केंद्र, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित शिकायतें अपनी मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर दर्ज करा सकते हैं। मेला क्षेत्र में जगह-जगह इस क्यूआर कोड को लगाया गया है, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरे से स्कैन कर ऑनलाइन शिकायत प्रपत्र तक पहुंच सकते हैं। यह सुविधा खासतौर से श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के लिए शुरू की गई है।

श्रद्धालु अपनी शिकायत या सहायता की तत्काल आवश्यकता होने पर इन 9508250080 / 9934414404 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इन नंबरों पर कॉल कर मेला क्षेत्र में हो रही किसी भी तरह की असुविधा की सूचना दी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियंत्रण कक्ष की टीम चौबीसों घंटे सक्रिय है। इसके माध्यम से शिकायत मिलते ही संबंधित विभाग को कारर्वाई के लिए सूचित किया जाता है। बासुकीनाथ धाम मेला क्षेत्र में कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसमें आधुनिक टेंट सिटी, बेहतर आवासन व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता युक्त शौचालय, और 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं। इन सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी के लिए क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम एक महत्वपूर्ण कदम है। दुमका जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा होती है, तो वे क्यू आर कोड या हेल्पलाइन के माध्यम से तुरंत संपकर् करें ताकि सेवा में कोई बाधा न आए। ताकि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बाबा बासुकीनाथ की नगरी में सुखद एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!