आदिवासियों ने पवित्र स्थल के नजदीक फ्लाईओवर के निर्माण के खिलाफ किया प्रदर्शन, रैंप हटाने की मांग

Edited By Harman, Updated: 31 Mar, 2025 11:58 AM

sirmatoli flyover ramp controversy

रांची में रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने पवित्र ‘सरना स्थल' के नजदीक फ्लाईओवर के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सीराम टोली क्षेत्र में बनाए जा रहे फ्लाईओवर के एक ‘रैंप' को हटाया जाए, क्योंकि इससे धार्मिक स्थल...

रांची: रांची में रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने पवित्र ‘सरना स्थल' के नजदीक फ्लाईओवर के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सीराम टोली क्षेत्र में बनाए जा रहे फ्लाईओवर के एक ‘रैंप' को हटाया जाए, क्योंकि इससे धार्मिक स्थल तक पहुंच बाधित होती है और यातायात की आवाजाही से सरना स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंच सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अवरोधक लगाए थे, लेकिन विभिन्न स्थानों से आए प्रदर्शनकारी अवरोधक को तोड़कर निर्माण स्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए धार्मिक स्थल के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 

अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर के ‘रैंप' पर बैठकर नारे लगाए और राज्य सरकार से इसे हटाने की मांग की। रांची प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आदिवासी संगठनों की मांग को देखते हुए ‘रैंप' का विस्तार पहले ही 30 फुट कम कर दिया गया है, जिससे सरना स्थल तक जाने का रास्ता साफ है। हालांकि, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा ने कहा कि एक गेट से ‘रैंप' हटा दिया गया है, लेकिन यह अब भी पवित्र स्थल के दूसरे गेट को अवरुद्ध कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों द्वार से ‘रैंप' हटाने की मांग करते हैं, ताकि सरहुल त्योहार के दौरान राज्य भर से बड़ी संख्या में यहां एकत्र होने वाले लोगों को (सरना स्थल तक पहुंचने में) किसी समस्या का सामना न करना पड़े।' एक अधिकारी ने बताया कि 340 करोड़ रुपये की इस परियोजना की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!