Edited By Harman, Updated: 27 Mar, 2025 09:03 AM

झाखण्ड में बोकारो जिला मुख्यालय बोकारो के हरला थाना क्षेत्र सेक्टर 8 स्थित काली बड़ी मन्दिर के पास ग्रामीण बैंक धनबाद के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Bokaro News: झाखण्ड में बोकारो जिला मुख्यालय बोकारो के हरला थाना क्षेत्र सेक्टर 8 स्थित काली बड़ी मन्दिर के पास ग्रामीण बैंक धनबाद के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई टीम के साथ की हाथापाई
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गिरफ्तारी के दौरान रिकवरी एजेंट और उसके लोगों द्वारा सीबीआई की टीम के साथ काफी नोक-झोंक और हाथापाई की। इस बाबत बोकारो के हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सीबीआई धनबाद की टीम ने ग्रामीण बैंक धनबाद के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को बोकारो सेक्टर 8 स्थित कालीबाड़ी मन्दिर के पास उक्त बैंक के कर्ज धारक से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।
ट्रैक्टर दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण बैंक धनबाद के एक बैंक धारक ने एक ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था। कर्ज की रकम रिकवरी नहीं होने पर बैंक ने ट्रेक्टर को खींच लिया था। बताया गया कि लोन धारक अपना ट्रैक्टर को लेना चाहते थे। ट्रैक्टर को लेने के लिए बैंक रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने रिश्वत की मांग की। रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने बुधवार को लोन धारक से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते सीबीआई टीम ने रंगे हाथ धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।