Edited By Khushi, Updated: 04 Dec, 2025 04:36 PM

मेघालय की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के नाम पर MMS को वायरल हुए काफी दिन हो गए हैं। इसी बीच स्वीट जन्नत ने बताया भी कि इस वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह ये लड़की नहीं है, लेकिन बावजूद इसके लोग उन्हें कमेंट्स करने से बाज नहीं...
Jharkhand Desk: मेघालय की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के नाम पर MMS को वायरल हुए काफी दिन हो गए हैं। इसी बीच स्वीट जन्नत ने बताया भी कि इस वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह ये लड़की नहीं है, लेकिन बावजूद इसके लोग उन्हें कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
"कंडोम वाला सीन याद आ गया"
दरअसल, स्वीट जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया रील पोस्ट किया। रील में वह सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जन्नत बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' के मशहूर डायलॉग बोलती दिखीं, लेकिन कई यूजर्स ने इस वीडियो पर वही 19 मिनट 34 सेकंड वाले वायरल वीडियो का मुद्दा छेड़ दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि 'क्या ये भी वही 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो है?' कुछ ने लिखा कि 'I Love U, पर वो वीडियो कब आएगा?' कुछ ने कहा कि 'क्यूट लग रही, लेकिन कंडोम वाला सीन याद आ गया।'