"PM Modi के मंच पर भूतों का लगा हुआ था जमावड़ा", JMM ने कहा- मंच पर जाते ही प्रधानमंत्री को दिखने लगे भूत

Edited By Khushi, Updated: 16 Sep, 2024 12:46 PM

there was a gathering of ghosts on pm modi s stage

बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड वासियों पर सौगातों की बारिश की है। वहीं, झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर पलटवार किया है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पूरी तरह से हताश और निराश दिखे। क्या-क्या...

रांची: बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड वासियों पर सौगातों की बारिश की है। वहीं, झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर पलटवार किया है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पूरी तरह से हताश और निराश दिखे। क्या-क्या बोल गये, उन्हें भी पता नहीं चला।

"झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे"
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि किसी पार्टी का भूत किसी और पार्टी में चला जाता है। पीएम मोदी ने ये सही बात कही। जब वे मंच पर गये तो उनको कई भूत नजर आये। कोई झामुमो से गया हुआ भूत, कोई कांग्रेस से गया हुआ भूत, कोई जेवीएम से गया भूत। इससे पीएम को लगा कि यहां तो सभी भूत हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के जो 240 सांसद जीत कर आये हैं, उनमें से 140 सांसद भूत ही हैं। यानी दूसरी पार्टियों के हैं। असम के मुख्यमंत्री, मंच का संचालन कर रही पूर्व सांसद गीता कोड़ा, मंच पर विराजमान बाबूलाल मरांडी, लोकसभा चुनाव हार चुके अर्जुन मुंडा जैसे कई नेता दूसरे पार्टी से भाजपा में गए भूत ही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का सत्ता के नशे का भूत हम लोग ओझा बनकर उतारने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट पर आएगी यह आश्वस्त करता हूं।

"PM Modi के मंच पर भूतों का लगा हुआ था जमावड़ा"
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मणिपुर में आग लगाने वाले असम के सीएम भी भूत हैं। वे भी कभी कांग्रेसी थे। डेढ़ साल से जो मणिपुर जल रहा है, इसके सीएम भी भूत हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद स्थानीय सांसद भी भूत ही थे। जो मंच का संचालन कर रही थीं, वो भी भूत हैं। पीएम मोदी के मंच पर भूतों का जमावड़ा लगा हुआ था। हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में भी हार का भूत उनको दिखायी दे रहा है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड को उम्मीद थी कि पीएम चुनावी मौसम में यहां आये हैं, तो निश्चित ही राज्य की माइनिंग रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़, सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर कुछ घोषणा करेंगे, लेकिन इन सबका नाम तक नहीं लिया। यहां तक कि चंपई सोरेन समेत पांच-पांच पूर्व सीएम भी अपने नेता से यह बात बुलवा नहीं सके।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!